मच्छर मारने वाली अगरबत्ती से लगी आग में पिता – पुत्र की जिंदा जलने से मौत।
दरभंगा: जिला में बुधवार रात जिंदा जलने से पिता और बेटे की मौत हो गई। पत्नी और दो बच्चियों ने भागकर अपनी जान बचाई है। झोपड़ी के अंदर परिवार के 5 लोग सो रहे थे। मच्छरों से बचने के लिए अगरबत्ती लगाई थी। रात में मच्छरदानी में अगरबत्ती की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पिता और बेटे भाग नहीं पाए वो घर में ही जिंदा जल गए। बाकी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
आसपास के लोगों ने बताया कि झोपड़ी से तेज आग की लपटें उट रही थीं। हम दौड़कर बाहर निकले देखा तो पूरा घर जल रहा था। पत्नी और दो बच्चियां समय रहते घर से बाहर आ गई। वो बच गईं। पिता और बेटे की जिंदा जलने से मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बहादुरपुर के अंचलाधिकारी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी मौके पर पहुंचे। मृतक मोहम्मद सब्बीर की पत्नी अंगूरी प्रवीण को 4 लाख का चेक दिया। साथी ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…