पिस्टल लहराने की तस्वीर फेसबुक पर डालना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: सीने पर पिस्टल रखने व खुलेआम पिस्टल लहराने की तस्वीर फेसबुक पर डालना एक युवक को महंगा पड़ा।इसकी तस्वीरें वायरल होने पर कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित गंगा फोटे स्टेट के संचालक व सकिरना निवासी अमन कुमार साह को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बिरौल सब जज के न्यायालय में कागजी प्रक्रिया पुरी करने के बाद पिस्टल लहराने वाले को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जेल भेजे गए युवक ने पुछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि पिस्टल खरीद कर जन्मदिन के अवसर पर लहराया था।इस घटना में अमन ने आधे दर्जन गांव के ही युवकों के शमिल होने की बात स्वीकार किया है।इसकी भनक लगते ही इसमें शामिल सभी युवक फरार हो गया हैं।
उन्होंने बताया कि तस्वीर में वायरल पिस्टल की खोज पुलिस शुरू कर दी है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…