शराब पार्टी वाली जगह को किया गया सील, पीने वालों पर अबतक करवाई नहीं।
दरभंगा: दरभंगा में पेडिकॉन के दौरान चिकित्सकों की कथित शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लहेरियासराय थाने के एमएल एकेडमी के पास स्थित एमटूएस के बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति व सदर सीओ इन्द्रासन साह की उपस्थिति में बैंक्वेट हॉल को सील किया गया।
बता दें कि शराब पार्टी मामले में वीडियो वायरल होने के बाद वरीय अधिकारी ने सदर एसडीपीओ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में डीएमसी के गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई। वहां कमरा नंबर 102 से तीन बोतल विदेशी शराब जब्त की गई। जब गेस्ट हाउस के केयरटेकर से पूछा गया तो उसने कहा कि गेस्ट हाउस की बुकिंग डॉ. सलीम ने करवाई है। इस मामले में पुलिस ने बेंता ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी। इसमें डॉ. सलीम को नामजद अभियुक्त बनाया गया।
जब वायरल वीडियो की पुलिस पदाधिकारी ने जांच की तो वह वीडियो बैंक्वेट हॉल का पाया गया। पुलिस ने इस मामले में लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ रिपोर्ट आनी बाकी है। जल्द ही सभी बिंदुओं पर जांच पूरी कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ अबतक कथित शराब पार्टी में शामिल किसी भी डॉक्टर पर कोई कारवाई नहीं हुई है। ऐसे में आमजनों में चर्चा है कि एकबार फिर रसूखदारों के सामने पुलिस का रवैया अलग दिख रहा है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…