निजी फाइनेंस कंपनी ने सैकड़ों महिलाओं को लगाया चूना, आक्रोशितों ने थाना पर किया जमकर प्रदर्शन।
दरभंगा: सिमरी के सरपंच एवं पूर्व मुखिया सहित सैकड़ों जमाकर्ताओं को चूना लगाकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी भाग निकले। शुक्रवार की सुबह कंपनी के सिमरी स्थित स्थानीय कार्यालय में ताला लगा देख सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
जिस मकान में फाइनेंस कंपनी का कार्यालय चल रहा था उसके मालिक को सिमरी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष पूजा कुमारी के अनुसार उससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि सिमरी स्टेडियम के पास मो. शमीम के घर में संचालित हो रही समृद्धि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर शुक्रवार की सुबह जमाकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सैकड़ों लोगों के लाखों रुपए लेकर फरार होने की जानकारी मिलते ही वहां अफरातफरी मच गई। आक्रोशित लोगों ने गृहस्वामी मो. शमीम को घर के अंदर ही बंधक बना लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची सिमरी पुलिस ने शमीम को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी। टीम लीडर कुरेशा खातून, गीता देवी, रीता देवी, रेखा देवी, बबीता देवी, इंद्रासन देवी, साफिया सुल्ताना, उर्मिला देवी आदि ने बताया कि हम लोगों का 17 आदमी का ग्रुप बनाया था। इसमें लोग पैसा जमा किए हुए थे। इसे देने के लिए आज बुलाया गया था। लेकिन हम लोगों के आने से पूर्व ही कंपनी वाले सब कुछ लेकर कार्यालय में ताला मारकर भाग चुके थे।
महिलाओं ने बताया कि करीब 10 लाख रुपए की ठगी कर कंपनी वाले फरार हो गए। महिलाओं ने बताया कि कंपनी वालों ने पूर्व मुखिया विश्वनाथ पासवान एवं वर्तमान सरपंच की पत्नी से भी ठगी कर ली। पीड़ित महिलाओं ने कार्रवाई के लिए सिमरी थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…