Home Featured मीडिया कप के उद्घाटन मैच में वेब मीडिया की टीम का दैनिक भास्कर से होगा मुकाबला।
February 9, 2024

मीडिया कप के उद्घाटन मैच में वेब मीडिया की टीम का दैनिक भास्कर से होगा मुकाबला।

दरभंगा: 17 वीं प्रमंडलीय मीडिया कप का आयोजन 10 फरवरी से 20 फरवरी तक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉ. नागेन्द्र का स्टेडियम में किया गया है। प्रतियोगिता में कुल आठ मीडिया कर्मियों की टीम शामिल है।

Advertisement

प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. दीनानाथ साह, मिथिला विश्वविद्यालय के कुलानुशासक सह खेल पदाधिकारी डा.अजय नाथ झा, वित्तीय परामर्शी डा. दिलीप कुमार एवं उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने अपनी उपस्थिति की सहमति मीडिया स्पोर्टस क्लब को दी है।

Advertisement

प्रतियोगिता में दैनिक भास्कर, राष्ट्रीय सहारा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, आकाशवाणी, इनसाइट मिथिला, डिजिटल मीडिया, वेब मीडिया तथा फ्रेंड्स मीडिया की टीम हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता का पहला मैच 10 फरवरी को वेब मीडिया एवं दैनिक भास्कर के बीच खेला जायेगा। वेब मीडिया की टीम पिछले दो सालों से लगातार मीडिया कप की विजेता टीम रही है।

Advertisement

मीडिया स्पोर्टस क्लब के महासचिव गिरिश कुमार ने बताया की प्रतियोगिता टी-20 के आधार पर खेली जायेगी।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…