ओवरटेक के चक्कर मे बालू लदे ट्रक से टकराई बस।
दरभंगा: जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में सिमरी के निकट एनएच 57 पर एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। ओवरटेक के चक्कर में सवारी से भरी एक बस ने बालू लदे ट्रक को टक्कर मार दिया। हालांकि गनीमत यह रहा कि कुछ लोगों को गंभीर चोटें जरूर आयी, पर कोई हताहत नहीं हुआ।
इस घटना में बस पर सवार कई लोग चोटिल बताए गए हैं। बताया गया है कि बालू लदी ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही थी। पीछे से बेलगाम आ रही बस ओवर टेकिंग के दौरान ट्रक से टकरा गई। ठोकर लगते ही ट्रक डिवाइडर को पार कर दरभंगा जाने वाली लेन में जाकर पलट गया, जिससे सड़क पर ही बालू का ढेर लग गया। जबकि बस दोनों सड़क के बीच बने फूलों के क्यारी में जाकर खड़ी हो गयी। घटना के दौरान बस का शीशा टूटते ही बस का चालक नीचे गिर गया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए। लोगों ने बस पर सवार चोटिल लोगों की मदद की। इसके बाद मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने सड़क से बालू को हटाकर जाम खाली करवाया। और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया 1,388 करोड़ के ऋण का वितरण।
दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची।…