सड़क हादसे में घायल युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
दरभंगा: सड़क हादसे में घायल 26 वर्षीय युवक की ईलाज के दौरान मौत से आक्रोशित लोगों ने जिले के सदर थानाक्षेत्र के मोहनपुर में डीएवी स्कूल के निकट घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। लोगों के आक्रोश को शांत करने पहुंची पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, फिर भी देर शान त्वक सड़क जाम खत्म नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला से बिजली जाने वाली मुख्य सड़क पर सदर थाना क्षेत्र के बढियापुर गांव के पास बुधवार को अनियंत्रित तेज रफ्तार कार की ठोकर से कबीरचक और सारामोहम्मद पंचायत के तीन बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसमें गढ़िया गांव निवासी पवन पासवान के 26 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार की ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गुरुवार को मौत की खबर के बाद अंशु के परिजन सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मृतक अंशु कुमार के लाश को लेकर मोहनपुर स्थित डीएवी स्कूल के निकट पुल के पास मुख्य सड़क पर आगजनी कर मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया।
वहीं अंशु कुमार के परिजनो ने कहा कि अंशु घर का सबसे होशियार लड़का था। बेवजह गाड़ी की ठोकर से असमय मृत्यु हो गई। वह रोड किनारे गाड़ी लगाकर अपने मित्रों से बात कर रहा था। अचानक बेला की ओर से अनियंत्रित कार ने सभी लोगों को कुचलते हुए कार खुद तीन बार पलटी मार गई। वहीं प्रशासन ने सभी को ईलाज के लिए डीएमसीएच भेजा। जहां ईलाज के दौरान मेरे भतीजा अंशु कुमार की मौत हो गई। इसको लेकर जिला प्रसाशन से 25 लाख रु एवं एक घर के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है।
उधर सड़क पर यातायात व्यवस्था जाम होने के कारण आंदोलनकारियों को समझाने सदर थाना की पुलिस भी पहुँची, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। इस घटना में घायल 24 वर्षीय युवक न्यूटन कुमार पिता युगेश्वर पासवान व 25 वर्षीय राजू सहनी पिता महेश सहनी की स्थिति अभी भी गम्भीर बनी हुई है। काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस देर शाम तक जाम खत्म नहीं करवा सकी थी।
दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया 1,388 करोड़ के ऋण का वितरण।
दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची।…