केंद्र ने शोभन में दरभंगा एम्स के निर्माण को दी मंजूरी, बिहार सरकार देगी 150 एकड़ जमीन।
दरभंगा: शुक्रवार का दिन बिहार और मिथिलावासियों के लिये एक अच्छी खबर लेकर आया। इस खबर के मुताबिक दरभंगा में एम्स बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। इसके लिये बिहार और केन्द्र सरकार के बीच सहमति बन गई है। एम्स का निर्माण शोभन में स्थित बायपास के पास प्रस्तावित जमीन पर ही किया जायेगा। केन्द्र सरकार ने इसके लिये मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में बिहार सरकार को पत्र लिखकर जल्द भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।
राज्यसभा सांसद सह जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिये साझा की। उन्होंने बताया कि दरभंगा के शोभन में जल्द ही एम्स का निर्माण शुरू होगा। बिहार सरकार इसके लिये 150 एकड़ जमीन देगी।
सांसद संजय झा ने स्वास्थ्य विभाग का पत्र साझा करते हुए बताया कि एम्स निर्माण के लिये शोभन-एकमी बाईपास के निकट प्रस्तावित भूमि का सर्वेक्षण करने केन्द्र सरकार की तकनीकी टीम आई थी। 18 और 19 मार्च दरभंगा आई टीम ने अपनी रिपोर्ट में उक्त भूमि को एम्स के लिये उपयुक्त बताया। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रस्तावित भूमि पर एम्स के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
संजय झा ने इस मंजूरी के लिये पीएम मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि उन्हे विश्वास है कि दरभंगा में एम्स का निर्माण अब जल्द शुरू होगा।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…