Home Featured विधायक ने सदन में उठाया महाविद्यालय को परीक्षा फल के आधार पर मिलने वाली अनुदान सहायता राशि का मुद्दा।
July 26, 2024

विधायक ने सदन में उठाया महाविद्यालय को परीक्षा फल के आधार पर मिलने वाली अनुदान सहायता राशि का मुद्दा।

दरभंगा: बेनीपुर से विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अंतर्गत संबंद्धता प्राप्त महाविद्यालय के शिक्षकों को परीक्षा फल के आधार पर मिलने वाली सरकार द्वारा अनुदान सहायता राशि में अनावश्यक बिलंब की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया है। उन्होंने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय के माध्यम से महाविद्यालय को मिलने वाली यह राशि में अनावश्यक बिलंब के कारण महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल पर विपरीत असर पड़ रहा है। जिसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय के लिए सरकार द्वारा जारी किए अनुदान राशि वर्षों से लंबित है। सत्र 2010-13 का अभी तक मात्र 70 फीसदी राशि विमुक्त की गई है। जबकि सत्र 2011-14, 2012-15 एवं सत्र 2013-16 का अनुदान राशि शत प्रतिशत लंबित है, जो कि एक गंभीर विषय है। उन्होंने इसे सरकार से गंभीरता से लेते हुए राज्य के विभिन्न संबद्ध महाविद्यालय को सीधे अनुदान राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…