बोरिंग पर सब्सिडी बंद कर वर्षा जल तथा परंपरागत जलस्रोतो को जीवंत बनाये सरकार: अजीत मिश्र।
दरभंगा: रविवार को शहर के लहेरियासराय स्थित खादी भंडार में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर ग्राम स्वराज्य अभियान समिति की बैठक चंद्रवीर नारायण की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जल, पर्यावरण संकट, कृषि समस्या, भूदान किसान की समस्या, पशुपालन, खादी, ग्रामोद्योग के साथ ही ग्राम सभा व पंचायत सभा के सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा की गयी।
चर्चा के बाद उपरांत खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने पर सहमति हुई। बैठक में यह भी तय हुआ कि भूदान किसान के समक्ष बेदखली एवम दाखिल खारिज की समस्या को सरकार के समक्ष मजबूती से रखने पर विचार किया गया। साथ ही आगामी नौ अगस्त को ग्राम स्वराज्य अभियान एवम भूदान किसान का सम्मेलन पर सहमति हुई।
अभियान के सह संयोजक अजीत कुमार मिश्र द्वारा तालाब बचाओ अभियान के कार्य व भारत-नेपाल-कमला मैत्री मंच के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भयंकर जल संकट हो गया है। सरकार को बोरिंग पर सब्सिडी बंद कर वर्षा जल तथा परंपरागत जलस्रोत को जीवंत बनाना चाहिए। बैठक में तालाब बचाओ अभियान में पूर्ण भागीदारी तथा कमला जीवछ नदी को जीवंत बनाने का संकल्प लिया गया।
मौके पर खादी ग्रामोद्योग संघ के मंत्री शिवेश्वर झा, अजीत कुमार, अमरनाथ चौधरी, रैयाजुद्दीन अशरफ, चंद्रमोहन चौधरी, अशोक चौधरी, सुनील रॉय आदि भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…