Home Featured एलटी केबल में बॉक्स फिटिंग एवं सर्विस कनेक्शन शिफ्टिंग के कारण बाधित रहेगी बिजली।
July 28, 2024

एलटी केबल में बॉक्स फिटिंग एवं सर्विस कनेक्शन शिफ्टिंग के कारण बाधित रहेगी बिजली।

दरभंगा: सोमवार 29 जुलाई को 10.00 बजे पूर्वाह्न से 5.00 बजे अपराह्न तक 33/11 केवी पंडासराय पावर सब स्टेशन से निकलने वाली जेनरल फीडर में पंडासराय ब्रह्मस्थान स्थित ट्रांसफार्मर से निकलने वाले एलटी केबल में बॉक्स फिटिंग एवं सर्विस कनेक्शन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा।

Advertisement

इसके कारण 200 केवी ब्रह्मस्थान ट्रांसफार्मर की लाइन बंद रहेगी। साथ ही ब्रह्मस्थान स्थित 315 केवीए ट्रांसफार्मर पर लोड दिया जाएगा, जिसके लिए इस बीच 1 घंटे के लिए जनरल फीडर बंद रहेगा। इसके चलते प्रभावित होने वाले क्षेत्र पंडासराय, केएम टैंक, बिचला टोला, लहेरी टोला, खाजासराय, खराजपुर के अलावा हाजमा चौक, पालीराम चौक, गुदरी बाजार आदि शामिल हैं। ये जानकारी विद्युत सहायक अभियंता लहेरियासराय राकेश रंजन ने रविवार को दी है।

Advertisement
Share

Check Also

दरभंगा में 48 घंटे के अंदर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का दूसरा मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: इन दिनों दरभंगा को पता नहीं किसकी नजर लग गयी है। जिले में 48 घण्टे के अंदर मासूम ब…