पुलिस ने चोरी की घटना का किया सफल उद्भेदन, चार गिरफ्तार।
दरभंगा: दरभंगा पुलिस को चोरी की घटना के उदभेदन में बड़ी सफलता मिली है। जिले के मनीगाछी थानाक्षेत्र के भंडारिसम गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अनुमंडल आरक्षी कार्यालय बेनीपुर में रविवार को एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि भंडारिसम गांव निवासी कमलेश झा के आवेदन पर मनीगाछी थाने में गत 19 जुलाई को मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में अनुसंधान गुप्तचर एवं तकनीकी माध्यम से किया गया। इसमें सबसे पहले मनीगाछी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी पुकार कुमार सहनी जो हमेशा वादी के घर आना-जाना करता था, उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद सकरी रेलवे लाइन दहौड़ा टेंपो स्टैंड के पास घनी झाड़ी से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ।
उसी की निशानदेही पर इसी गांव के रमन जी कुमार महतो, रितेश कुमार तथा मकरंदा निवासी राहुल कुमार झा को गिरफ्तार किया गया। सभी ने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसडीपीओ ने बताया कि इसी मामले में उक्त अभियुक्तों के अलावा डॉन एवं रुस्तम जो सकरी थाना क्षेत्र के कांड में गिरफ्तार कर मधुबनी जेल भेजे जा चुके हैं, जो घटना के दिन घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया था, की गिरफ्तारी मामले में भी कार्रवाई चल रही है।
उन्होंने बताया कि गुप्तचर एवं तकनीकी सेल की मदद से उक्त कांड में कम समय में पुलिस को सफलता मिली है। इस कार्य को अंजाम देने में तकनीकी सेल के मुकेश, मनीगाछी एसएचओ मृत्युंजय कुमार, पुलिस अधिकारी अनु कुमारी के अलावा चौकीदार ललन कुमार यादव, अजय कुमार पासवान सहित सशस्त्रत्त् बल हरिनंदन यादव अनु आदि शामिल थी। इन लोगों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…