सीएम साइंस कॉलेज में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए संगोष्ठी का आयोजन।
दरभंगा: सीएम साइंस कालेज दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन में छात्रों की सहभागिता विषय पर जागरूकता के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पीसीआई इंडिया की एलएफ कार्डिनेटर सरिता कुमारी उपस्थित हुई।
उन्होंने फाईलेरिया रोग के कारण, बचाव और सावधानी पर विस्तृत चर्चा की। अपने संबोधन में उन्होनें बताया कि मादा मच्छर के काटने से यह बीमारी होती है और इस रोग से ग्रसित होने के बाद यह जीवन भर पीछा नहीं छोड़ती है। इसीलिए इससे बचाव ही इसका निदान है। उन्होंने बताया कि सरकार प्रत्येक वर्ष साल में दो बार इसके लिए टीकाकरण अभियान चलाती है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 10 अगस्त से भारत सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में अनिवार्य रूप से छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें शपथग्रहण कराया गया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा सत्येन्द्र कुमार झा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने की। अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने फाइलेरिया मुक्त भारत के निर्माण में छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में मो. आशु, विवेक कुमार सिंह, सुनीधि गुप्ता, निशा कुमारी, दीपू कुमार, सोनू कुमार, रौशनी कुमारी, आरती कुमारी, रोशनी आदि ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी।
दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया 1,388 करोड़ के ऋण का वितरण।
दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची।…