एक सप्ताह में सभी पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाना करें सुनिश्चित: डीएम।
दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित सभागार में सोमवार को डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों, एसडीओ, बीडीओ, एमओ आदि को डीएम ने कई निर्देश दिए। डीएम ने डीपीएम जीविका डॉ. ऋचा गार्गी को ग्राम संगठन स्तर पर कार्ड बनाने का निर्देश दिया। एमओ को पीडीएस डीलरों को प्रशिक्षण देने को कहा गया, ताकि सभी डीलर लाभुकों का कार्ड बना सकें। बैठक में सभी पदाधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया तथा एक सप्ताह में सभी पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करने को कहा गया।
डीएम ने कहा कि जिले में कुल आठ लाख 17 हजार 528 परिवारों में 35 लाख 99 हजार 084 सदस्यों का कार्य निर्गत होना है। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तहत कुल 11 लाख छह हजार 151 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। शेष बचे हुए लाभार्थियों का कार्ड जन वितरण प्रणाली की दुकान पर सीएससी वीएलई के माध्यम से होना है। कार्ड बनाने के लिए लाभार्थियों को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा।
बैठक में अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…