Home Featured गिरफ्तार किये गए सात पशु तस्करों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा।
July 29, 2024

गिरफ्तार किये गए सात पशु तस्करों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा।

दरभंगा: जिले के बहेड़ा थाना पुलिस की पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। सोमवार को पुलिस ने सात पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

इस सम्बंध में बहेड़ा थानाध्यक्ष चन्द्र कान्त गौड़ी ने बताया कि बेनीपुर मुख्य बाजार होकर तीन पिकअप वाहन पर 21 गाय एवं पांच बछड़े को ले जा रहे तस्करों को बेनीपुर मुख्य बाजार में स्थानीय लोगों ने घेर लिया तथा बहेड़ा थाना की पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर कर तीनों पिकअप ट्रक को जप्त करते हुए पूछताछ किया।

Advertisement

थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप नंबर बीआर 32 जीबी 7619, बीआर 07 जीसी 0465 तथा बीआर 07जीबी 6232 पिकअप थाना पर ले गए तथा तस्कर से पुछताछ कर किया। पूछताछ के क्रम उक्त लोगों ने अपना नाम मधुबनी जिला के विस्फी थाना क्षेत्र के नरसार निवासी रेहान खां, सोयब धनबन्ना, मो. आजाद, कथैला निवासी मो. आशिक जबकि रहिका थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर निवासी नूर आलम, वहीं सकड़ी थाना क्षेत्र के सकरी निवासी मो. दुलारे तथा अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी मो. शफीउद्दीन बताया है। उन्होंने बताया कि सभी गाय एवं बछड़े को धेरुख गौशाला में भेज दिया गया है।

Advertisement

थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों पिकअप को जप्त कर पुलिस आगे कि कारवाई में जुट गई है।

Share

Check Also

दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया 1,388 करोड़ के ऋण का वितरण।

दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची।…