गिरफ्तार किये गए सात पशु तस्करों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा।
दरभंगा: जिले के बहेड़ा थाना पुलिस की पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। सोमवार को पुलिस ने सात पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस सम्बंध में बहेड़ा थानाध्यक्ष चन्द्र कान्त गौड़ी ने बताया कि बेनीपुर मुख्य बाजार होकर तीन पिकअप वाहन पर 21 गाय एवं पांच बछड़े को ले जा रहे तस्करों को बेनीपुर मुख्य बाजार में स्थानीय लोगों ने घेर लिया तथा बहेड़ा थाना की पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर कर तीनों पिकअप ट्रक को जप्त करते हुए पूछताछ किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप नंबर बीआर 32 जीबी 7619, बीआर 07 जीसी 0465 तथा बीआर 07जीबी 6232 पिकअप थाना पर ले गए तथा तस्कर से पुछताछ कर किया। पूछताछ के क्रम उक्त लोगों ने अपना नाम मधुबनी जिला के विस्फी थाना क्षेत्र के नरसार निवासी रेहान खां, सोयब धनबन्ना, मो. आजाद, कथैला निवासी मो. आशिक जबकि रहिका थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर निवासी नूर आलम, वहीं सकड़ी थाना क्षेत्र के सकरी निवासी मो. दुलारे तथा अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी मो. शफीउद्दीन बताया है। उन्होंने बताया कि सभी गाय एवं बछड़े को धेरुख गौशाला में भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों पिकअप को जप्त कर पुलिस आगे कि कारवाई में जुट गई है।
दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया 1,388 करोड़ के ऋण का वितरण।
दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची।…