चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज के विक्टिम को सपोर्ट करने हेतु सपोर्ट पर्सन कार्यक्रम का शुभारम्भ।
दरभंगा: सोमवार को दरभंगा व्यवहार न्यायालय परिसर अवस्थित DLSA परिसर में चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज के विक्टिम को सपोर्ट करने हेतु सपोर्ट पर्सन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दरभंगा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री तिवारी ने जेजे एक्ट के अनुसार बच्चो को समुचित मदद करने हेतु सभी सहायक को यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया की बच्चो की मदद करने के लिए सभी हितग्राहियों के साथ साथ सामाजिक संगठनो को एक साथ कार्य करने की आवश्यकता है.
बैठक के मुख्य उद्देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए प्रयास के जिला समन्वयक वीरेंद्र कुमार झा इसका मुख्य उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बाल यौन शोषण के शोषितों के लिए सपोर्ट पर्सन के नामित करने के लिए दिए गए आदेश के आलोक में जानकारी साझा करना था।
बैठक में पोक्सो की विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव, नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या, श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा, चीफ लीगल ऐड प्रकाश, प्रयास सोसाइटी से जीतेन्द्र कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया 1,388 करोड़ के ऋण का वितरण।
दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची।…