जिला परिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ 34-6 से पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव।
दरभंगा: जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा के खिलाफ सोमवार को 34-6 से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। अब राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। यह जानकारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट के आदेश पर जिप उपाध्यक्ष ललिता झा पर लगे अविश्वास प्रस्ताव के लिए सोमवार को विशेष बैठक बुलायी गयी थी। जिप अध्यक्ष सीता देवी की अध्यक्षता में 11 बजे से जिप सभागार में बैठक शुरू हुई। इसमें 40 पार्षदों ने भाग लिया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 34 तथा विरोध में केवल छह पार्षदों ने मतदान किया। इसके बाद उपाध्यक्ष के खिलाफ लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। अविश्वास प्रस्ताव के लिए हुई बैठक की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। वहां से जैसा निर्देश मिलेगा, काम किया जाएगा।
वहीं, जिप उपाध्यक्ष ललिता झा पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक में उन्होंने भाग नहीं लिया। उनकी अनुपस्थिति में हुई बैठक के बारे में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी चित्रगुप्त कुमार ने कहा कि बैठक की जानकारी उन्हें डाक के माध्यम से तथा विशेष दूत से भी दी गयी थी। उसके बाद भी यदि वो बैठक में नहीं आईं तो ये उनका मामला है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…