नाले में कूदे अधेड़ को निकालने के लिए घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के भी छूटे पसीने।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: शहर के बहादुरपुर थानाक्षेत्र के बाबू साहेब कॉलोनी एवं वाटरवेज कॉलोनी के नाले के मेन होल में एक अधेड़ व्यक्ति के घुस जाने के कारण काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। स्थानीय लोगों ने जब इसे घुसते देखा तो इसे निकलने केलिए कहते रहे। पर वह और अंदर जाकर छिपने का प्रयास करने लगा। स्थानीय लोगों के अनुसार वह नशा में प्रतीत हो रहा था।
जब वह व्यक्ति बाहर नहीं निकला तो स्थानीय लोगों ने डायल 112 एवं बहादुरपुर थाना की पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार स्वयं दलबल के साथ पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद भी जब वह खुद बाहर नहीं निकला तो स्थानीय गोताखोरों को नाले में उतारा गया। गोताखोरों की मदद से बड़ी मुश्किल से उस अधेड़ को नाले से बाहर निकाला गया।
इस बीच लगभग तीन घंटे तक लोगों की अच्छी खासी भीड़ घटनाक्रम को देखने केलिए जुटी रही। लोगों में उसके व्यवहार को लेकर आक्रोश भी देखा गया। पर थानाध्यक्ष ने सूझबूझ दिखाते हुए उस अधेड़ को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।
अधेड़ व्यक्ति के नशे में होने की बात से प्रथम दृष्टया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने इनकार किया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच करायी जाएगी।
इस बीच उक्त अधेड़ की पहचान एवं नाले में कूदने के कारणों को लेकर स्थानीय लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होती रहीं।
दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया 1,388 करोड़ के ऋण का वितरण।
दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची।…