Home Featured शिक्षिका के अपहरण का मामला निकला झूठा, प्रेम प्रसंग में रचाई शादी।
August 5, 2024

शिक्षिका के अपहरण का मामला निकला झूठा, प्रेम प्रसंग में रचाई शादी।

दरभंगा: मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय, जगदीशपुर (उत्तरी) में पदस्थापित सभी शिक्षकों के एक साथ अवकाश पर रहने से बंद हुए अध्यापन कार्य की जानकारी का संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय, जगदीशपुर के दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर शिक्षण कार्य चालू करवाया। ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय, जगदीशपुर उत्तरी में 198 बच्चे नामांकित हैं। तथा विद्यालय में कुल पांच शिक्षक नियुक्त हैं। नियुक्त शिक्षकों में प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी एवं टीईटी शिक्षक पर अपने ही विद्यालय की शिक्षिका रोहिणी कुमारी के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद अचानक अवकाश का आवेदन विद्यालय के उपस्थिति पंजी में रखकर एवं पंजी में 2 अगस्त से 8 अगस्त तक आकास्मिक अवकाश भर कर गायब हो जाने तथा दुर्घटना ग्रस्त शिक्षक राम नारायण चौपाल के आकस्मिक अवकाश एवं प्रियंका कुमारी के मातृत्व अवकाश में चले जाने से एक साथ सभी शिक्षकों के अनुपस्थित हो जाने पर विद्यालय बंद हो गया था। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गत 31 जुलाई एवं 01 अगस्त को विद्यालय का अध्यापन कार्य बंद था और रसोइया द्वारा विद्यालय का संचालन किया गया। गत 2 अगस्त को ग्रामीणों की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिली जानकारी पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इसकी भौतिक जांच प्रखंड परियोजना प्रबंधक दुर्गानंद प्रसाद से करवाई, तो विद्यालय बंद था और प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। रसोईया को बुलाकर विद्यालय को खोला गया। जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर आनन-फानन में जगदीशपुर गांव के ही मध्य विद्यालय से दो शिक्षकों माधव यादव एवं अशोक कुमार मिश्र की प्रतिनियुक्ति कर योगदान करबा कर शिक्षण कार्य चालू करवाया। विद्यालय के अचानक बंद होने के पीछे की दिलचस्प कहानी के संबंध में बताया जाता है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी अपने बेटे के साथ नियमित रूप से विद्यालय आया करती थी। शैक्षणिक अवधि में उनका लड़का विद्यालय परिसर में ही रहता था। इसी दौरान विद्यालय में कार्यरत टीईटी शिक्षिका रोहिणी कुमारी के साथ उनका प्रेम प्रसंग चलने लगा। दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी वैसे तो सभी शिक्षकों को थी, लेकिन इस घटना में विशेष सहयोगी प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी एवं बैजू कुमार थे। लगातार एक वर्ष से भी अधिक समय से चल रहे प्रेम प्रसंग का अंत गत 30 जुलाई को हो गया जब रोहिणी कुमारी प्रधानाध्यापिका के पुत्र के साथ एक आकस्मिक अवकाश का आवेदन देकर गायब हो गई। रोहिणी कुमारी मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के कलुआही गांव निवासी अशोक कुमार पाण्डेय की पुत्री हैं, जो नियमित रूप से अपनी स्कूटी से विद्यालय आया करती थी। पुत्री के घर वापस नहीं होने पर उसके पिता ने गत 31 जुलाई को नेहरा थाना में अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। जिसमें प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी एवं शिक्षक बैजू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसका कांड संख्या-49/2024 है। अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद से ही वे दोनों विद्यालय से अनुपस्थित बताए जाते हैं। वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों एवं शिक्षकों ने बताया कि गत एक वर्ष से भी अधिक समय से विद्यालय में चल रहे इस प्रेम प्रसंग के लिए प्रधानाध्यापिका जिम्मेदार हैं। लोगों का कहना था कि आखिर किस परिस्थिति में प्रधानाध्यापिका का युवक पुत्र दिनभर विद्यालय परिसर में रहता था और उसे अपनी मां का समर्थन मिलता था। दूसरी ओर विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की टीईटी शिक्षिका रोहिणी कुमारी एवं प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी के पुत्र ने किसी मंदिर में शादी रचा ली है तथा इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को संदेश दे दिया है। गत 2 अगस्त से बिना सूचना के गायब प्रधानाध्यापिका एवं सहायक शिक्षक पर अभी तक शिक्षा विभाग के द्वारा कोई कारवाई नहीं किए जाने से शिक्षा विभाग पर भी अंगुली उठ रही है। इस संबंध में डीपीओ एसएसए सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार के मोबाइल नम्बर 8544411208 पर सम्पर्क किया गया, तो उनसे बात नहीं हो सकी।

Advertisement
Share

Check Also

विधायक ने दो ग्रामीण सड़कों की रखी आधारशिला।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्ष…