Home Featured दरभंगा के चतुर्दिक विकास के लिए हो रहा है प्रयास : सांसद।
August 5, 2024

दरभंगा के चतुर्दिक विकास के लिए हो रहा है प्रयास : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि मिथिला का केंद्र बिंदु दरभंगा मिथिला की अघोषित राजधानी है। देश के प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यहां के चतुर्दिक विकास के लिए अनेक प्रयास और पहल किए जा रहे हैं, लेकिन यहां के विकास कार्यों को देश के मानचित्र पर स्थापित करना उनके संसदीय जीवन की सबसे बड़ी प्रथमिकता है। पटना में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से एक औपचारिक मुलाकात के क्रम में सांसद ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न मौलिक समस्यायों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष अनुकम्पा की देन है कि आज दरभंगा के विकास की चर्चा देश स्तर पर की जा रही है, लेकिन कुछ अन्य लंबित मुद्दो के समाधान के लिए पहल करने की जरूरत है, ताकि यहां का विकास देश भर में एक उदहारण बन सके। सांसद डॉ. ठाकुर ने दरभंगा शहर में दोनार गुमती आरओबी 25 की प्रशासनिक स्वीकृति, निमार्णाधीन देकुली सिसौनी 44 किमी की सड़क में तेजी लाने अशोक पेपर मील विदेश्वर स्थान सड़क, सकरी धरौरा निमार्णाधीन सड़क, बरूना रसियारी एसएच-88 जैसे निमार्णाधीन सड़क को अविलंब पूरा करने तथा इस सड़क को आगे विस्तारित कर कोशी पश्चिमी तटबंध में मिलाने मिथिला के सभी ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों को मिथिला सर्किट के माध्यम से विकास करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा इन मुद्दों के यथाशीघ्र समाधान करने की जरूरत है, ताकि दरभंगा के विकास में एक नए अध्याय की शुरूआत हो। सांसद ने मिथिला के सर्वांगीण विकास को अपनी प्रतिबद्धता और प्रथमिकता बताते हुए कहा कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभाओं में सड़क स्वास्थ्य शिक्षा सहित अन्य सभी विभागों के आधारभूत संरचना को मजबूत करने के साथ साथ आमजनों की सभी अपेक्षाओं को पूरा करना उनकी जिम्मेदारी जिसका वे ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement
Share

Check Also

निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, पार्किंग स्थल का हुआ चयन।

दरभंगा:  शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यक्रम   विश्वविद्यालय थाना क्षेत्…