दरभंगा में शीघ्र एम्स निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।
दरभंगा: दरभंगा में शीघ्र एम्स निर्माण की मांग को लेकर मिथिला राज्य संघर्ष समिति तथा भारतीय मिथिलांचल मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर मिथिला राज्य संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा की अध्यक्षता में सभा हुई।
इसमें डॉ. झा ने कहा कि विगत नौ वर्षौं से एम्स का मामला लटका हुआ है। तकनीकी तौर पर अनुपयुक्त रहने के बावजूद शोभन बाईपास में ही एम्स बनाने का निर्णय लिया गया है। निजी चिकित्सा तंत्र के हितों का ख्याल रखकर व डीएमसीएच में 73 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जाधारी के हित में वहां एम्स नहीं बनाने का निर्णय लिया गया। अब केंद्र तथा राज्य सरकार की सहमति बन चुकी है इसलिए तत्काल एम्स निर्माण शुरू किया जाना चाहिए।
भारतीय मिथिलांचल मोर्चा के संयोजक चन्द्र मोहन चौधरी ने कहा कि बड़े-बड़े नेताओं ने शोभन में करोड़ों की जमीन ली है। निजी चिकित्सा व भू-माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए नौ वर्षों तक इसे लटकाया गया। यदि तत्काल राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराकर मिट्टी भराई का काम शुरू नहीं करेगी तो व्यापक जनांदोलन होगा। संचालन प्रवक्ता प्रो. ज्योति रमण झा ने किया।
सभा को संबोधित करने वालों में राम पुकार राय, जितेन्द्र कुमार, भरत यादव, ललित कुमार झा, पुरुषोत्तम झा, डॉ. गोपाल प्रसाद गुप्ता, शिवजी राय, वचनेश्वर झा, डॉ. कुशेश्वर सहनी, शम्भू भगत, नुरुल्ला अंसारी एवं शिवम कुमार झा सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, पार्किंग स्थल का हुआ चयन।
दरभंगा: शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यक्रम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्…