स्मार्ट मीटर लगाने से मना करना ग्रामीणों को पड़ा भारी, विभाग ने काट दी पूरे गांव की बिजली।
दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड के दिलावरपुर पंचायत के मिल्ली चक गांव में स्मार्ट मीटर नहीं लगाना लोगों के लिए भारी साबित हो रहा है। दरअसल, घरों में पुराने मीटर को हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि गांव में कई दिनों से स्मार्ट मीटर लगाने विभाग के कर्मी पहुंच रहे हैं। स्मार्ट मीटर में बिल बहुत अधिक आता है। ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर से ज्यादा बिल आने और जल्दी खराब होने की वजह से ग्रामीणों ने मीटर लगाने से मना कर दिया था। इसके बाद शाम में बिजली कर्मियों ने पूरे गांव की बिजली काट दी। इस कारण रात तक ग्रामीण घरों से बाहर निकलकर बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाते रहे।
इस दौरान लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करते रहे। बिजली बहाल नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर कंपनी के कर्मी और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पूरे गांव की बिजली कटवा दी।
बता दें कि स्मार्ट मीटर के बारे में लोगों के बीच यह भ्रांति है कि बिजली बिल अधिक लगता है।
दरअसल, स्मार्ट मीटर में बिजली बिल समय से पहले जमा नहीं करने पर उसकी बिजली स्वत: बंद हो जाती है। जिले में दो चरणों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पहले चरण में शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया। इसके बाद अप्रैल माह से ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर लगाने का अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्र में कुल तीन लाख 20 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए अगस्त 2025 तक मोहलत दी गई है।
निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, पार्किंग स्थल का हुआ चयन।
दरभंगा: शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यक्रम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्…