संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत,भर्ती कराकर भाग रहे युवक को पुलिस ने दबोचा।
दरभंगा : घर से बैंक जाने के लिए निकली एक विवाहिता के शव को डीएमसीएच इमरजेंसी में छोड़कर फरार हो रहे युवक को कर्मियों ने दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि शुक्रवार शाम वो विवाहिता के साथ बाइक से जा रहा था इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के दरभंगा-मधुबनी एनएच 27 स्थित रानीपुर पेट्रोल पंप के निकट दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। जिसके घायल अवस्था में विवाहिता को डीएमसीएच लाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। मृतिका की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के झपरा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार साह की पत्नी निशा कुमारी (22) के तौर पर हुई है। बताया कि शुक्रवार देर शाम डीएमसीएच इमरजेंसी में विवाहिता के स्वजन भी पहुंच गए और युवक पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। जिसकी सूचना पर पहुंची बेंता थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। फर्द बयान दर्ज कराते हुए स्वजन ने बताया कि शुक्रवार को दिन में निशा अपने मायके मब्बी थाना क्षेत्र के शीशोडीह पूर्वी गांव से शहर के शिवधारा स्थित एक बैंक जाने के लिए निकली थी। इसके बाद क्या हुआ कुछ नहीं मालूम है। स्वजन ने युवक पर ही निशा को बाइक से ठोकर मारने की आशंका जताई है। शनिवार को बेंता थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया है। जबकि हिरासत में लिए गए मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र निवासी युवक को सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बहरहाल, विवाहिता की दुर्घटना में स्वाभाविक मौत हुई है या कोई और ही कहानी है इसका खुलासा तो पुलिस अनुसंधान से ही होगा। इधर, शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद बेंता थाना ने शव स्वजन को सौंप दिया है।
निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, पार्किंग स्थल का हुआ चयन।
दरभंगा: शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यक्रम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्…