जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से दूसरे दिन भी ठप्प रही डीएमसीएच की ओपीडी।
दरभंगा: डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी ओपीडी का बहिष्कार किया। मंगलवार की सुबह ओपीडी अपने निर्धारित समय पर खुली। लेकिन जूनियर डॉक्टर पहुंचकर ओपीडी के गेट वन और गेट टू को बंद करवा दिया। इस वजह से एक भी मरीज का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। ओपीडी में इलाज के लिए आए एक से डेढ़ हजार मरीज बिना इलाज के ही वापस घर लौट गए। ओपीडी में बच्चों का टीकाकरण भी नहीं हो सका। जांच रिपोर्ट नहीं मिली सकी। हालांकि इमरजेंसी और रूटिंग ऑपरेशन को चलने दिया गया।
दरअसल, दरभंगा कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। इसी को लेकर मंगलवार देर शाम में आईएमए की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया।
दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ केएन मिश्रा ने कहा कि महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना जघन्य है। जूनियर डॉक्टरों को समझाने की कोशिश की जा रही है। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि हम लोगों को उपर से एसोसिएशन से जो निर्देश आएगा, उसके अनुसार ही निर्णय लेंगे।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…