स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, 9:05 में पोलो मैदान में होगा झंडोत्तोलन।
दरभंगा: स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी कर ली गई है। मुख्य कार्यक्रम लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में होगा, जहां जिला प्रभारी सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सुबह 9:05 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए पूरे मैदान परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। ध्वजारोहण को लेकर बुधवार को पूर्वाभ्यास भी किया गया। पोलो मैदान की जिला पदाधिकारी राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से ध्वजारोहण मंच, वीआईपी दीर्घा, दर्शक दीर्घा सहित पूरे मैदान एवं समारोह स्थल को भौतिक रूप से गहन एवं एण्डी-सबोटेज जांच होगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने एवं उसकी हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट किया गया है।
मुख्य समारोह के बाद सुबह 9ः45 बजे आयुक्त कार्यालय, 10ः00 बजे पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में, 10ः15 बजे समाहरणालय, 10ः25 बजे एसएसपी ऑफिस,10ः35 बजे डीडीसी ऑफिस, 10ः45 बजे अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय सदर दरभंगा, 11ः00 बजे पुलिस लाइन दरभंगा एवं 11ः15 बजे जिला परिषद कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…