Home Featured पैट का परिणाम घोषित, 57 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए सफल।
August 17, 2024

पैट का परिणाम घोषित, 57 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए सफल।

दरभंगा: संस्कृत विश्वविद्यालय में शोध प्रवेश पूर्व परीक्षा पैट 2023 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। करीब 57 फीसदी आवेदकों ने परीक्षा में सफलता पायी है। शेष 43 प्रतिशत असफल रहे हैं।

Advertisement

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक शैलेंद्र मोहन झा द्वारा जारी परीक्षाफल के अनुसार साहित्य के 62 आवेदकों में से 44, व्याकरण के 43 में से 18, दर्शन के 8 में 6, धर्मशास्त्र के दो में एक भी नहीं, वेद के 12 में दो, फलित ज्योतिष के 9 में 8 तथा

Advertisement

गणित ज्योतिष के तीन में एक परीक्षार्थी सफल हो पाए हैं।

रिजल्ट सीट के मुताबिक कुल 139 शोध अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें 79 सफल रहे।

Share

Check Also

निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…