शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में जिंदा जलकर बच्ची की मौत।
दरभंगा: सोमवार की शाम शॉर्ट-सर्किट से एक झोपड़ी में आग लग गई। हादसे में 2 साल की मासूम बच्ची निक्की की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के समय बच्ची के माता-पिता घर में नहीं थे। बच्ची एक भाई और चार बहनों के साथ झोपड़ी के अंदर थी।
हादसे के बाद भाई बहन किसी तरह से बाहर निकल गए, लेकिन निक्की झोपड़ी में ही फंस गई। आसपास के लोग जब तक आग बुझाते तब तक उसकी मौत हो गई। घटना कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत के अदलपुर गांव की है।
हादसे के बाद भाई बहन किसी तरह से बाहर निकल गए, लेकिन निक्की झोपड़ी में ही फंस गई। आसपास के लोग जब तक आग बुझाते तब तक उसकी मौत हो गई। घटना कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत के अदलपुर गांव की है।
ग्रामीण रामचंद्र पासवान ने कहा कि आगजनी शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। तार को चूहे ने काटा होगा, जिसकी जानकारी घर के सदस्यों को नहीं थी। इसी बीच शॉर्ट-सर्किट हो गई। बच्चों की मां मवेशी लेकर खेत में गई थी। वहीं, पिता कुशेश्वरस्थान मार्केट में एक मिठाई की दुकान में काम करने के लिए गए थे।
ग्रामीणों ने आग बुझाने के बाद घटना की सूचना कुशेश्वरस्थान थाने को दी। मौके पर कुशेश्वरस्थान थाना अध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेज दिया गया।
निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…