Home Featured इंसाफ मंच ने डीएम-एसएसपी के समक्ष किया प्रदर्शन।
4 weeks ago

इंसाफ मंच ने डीएम-एसएसपी के समक्ष किया प्रदर्शन।

दरभंगा: सदर प्रखंड के भालपट्टी में कथित रूप से पंचायत विकास की राशि के गबन करने वाले मुखिया पर मुकदमा दर्ज करने, जाले थाना कांड संख्या 103/24 और 104/24 में फंसायें गए निर्दोष ग्रामीणों को बरी करने, कमतौल थाना कांड 236/24 में निर्दोष को वीडियो फुटेज देखकर बरी करने, मतदान के दिन मतदान केंद्र के वर्जित क्षेत्र में कथित रूप से घुसने वाले जाले के विधायक पर मुकदमा दर्ज करने, आदि मांगों को लेकर इंसाफ मंच की दरभंगा जिला कमेटी के बैनर तले डीएम-एसएसपी के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया गया।

Advertisement

प्रदर्शन पोलो मैदान से इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां, एपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, रानी सिंह आदि के नेतृत्व में निकला जो लहेरियासराय टॉवर होते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचा। वहां मकसूद आलम पप्पू खां की अध्यक्षता में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि सदर प्रखंड की भालपट्टी पंचायत में विकास राशि का बंदरबांट हुआ। बीडीओ की जांच में राशि गबन साबित हुआ लेकिन प्रशासन-जन प्रतिनिधि गठजोड़ कार्रवाई से भाग रहा है। यहां जिला पदाधिकारी से ग्रामीण गुहार लगाने आए हैं कि लूटने वाले पर मुकदमा हो। इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि देवरा बंधौली में कानून के राज में विधायक पर मुकदमा नहीं हो रहा है। वहीं प्रदर्शन के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक से इंसाफ मंच प्रतिनिधि मण्डल मिला। प्रदर्शन को रंजन प्रसाद सिंह, शिवन यादव, अशोक पासवान, विनोद सिंह, धनराज साह, ओनम सिंह,सरफराज अंसारी आदि ने भी संबोधित किया।

Advertisement
Share

Check Also

जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति की बैठक आयोजित।

दरभंगा: जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति और सार्वजनिक दुर्जा पूजा समितियों की बैठक रविवार को …