चालान के 5 लाख 67 हजार रुपये लेकर फरार हुआ ट्रैफिक पुलिस का जवान, पुलिस ने शुरू की तलाश।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: दरभंगा से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें बिहार पुलिस का एक जवान वाहन चेकिंग के दौरान जुर्माने में वसूले गए 5.67 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जवान के खिलाफ लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई है। उक्त जवान का नाम धनंजय कुमार बताया जा रहा है जो दरभंगा ट्रैफिक पुलिस में तैनाथ है।
जानकारी के अनुसार दरभंगा शहर में काटे जाने वाले चालान की नकदी आरोपी सिपाही धनंजय के पास रखी जाती थी। ट्रैफिक थाने में उसके अलावा तीन और सिपाही तैनात हैं। नियम ये है कि चालान की राशि किसी एक सिपाही के जिम्मे रखी जाती है और एक-दो महीने के अंतराल पर जमा हुई सारी राशि को एसबीआई की शाखा में जमा करा दी जाती है। लेकिन आरोपी सिपाही धनंजय ने अपने पास रखी करीब दो महीने की राशि को बैंक में जमा नहीं किया।
बताया गया कि राशि जमा करने के बारे में पूछने पर धनंजय कुछ दिनों से आज—कल कर रहा था। जब इस बारे में उससे सख्ती से पूछा गया तो वह थाने से गायब हो गया। इसके बाद समूचे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस लाइन में उसकी खोजबीन की गई तो पता चला कि वह नहीं है। इसी के बाद अधिकारियों को उसपर सरकारी पैसे के गबन का संदेह हुआ और प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…