24 अगस्त को होगा जॉब कैम्प का आयोजन।
दरभंगा: आईटीआई, रामनगर के निकट स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के माध्यम से जॉब कैंप का आयोजन 24 अगस्त को किया जाएगा। कैंप में टाटा मोटर्स एवं विजुअल इंस्पेक्टर प्रोडक्शन (भारत बायोटेक) के लिए ट्रेनी के 300 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। ट्रेनी पद पर मैट्रिक, इंटर, आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण 18 से 28 वर्ष के पुरुष अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी। अभ्यर्थी को 10 से 14 हजार रुपये प्रतिमाह के अलावा बोनस, मेडिकल आदि दिया जाएगा।
वहीं तीन वर्ष के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के उपरांत टाटा मोटर्स की ओर से मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल पर जाकर स्वयं या नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…