एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत डीएम ने किया पौधरोपण।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड की डरहार पंचायत के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत डीएम राजीव रौशन ने गुरुवार को पौधरोपण किया। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक पौधा लगाकर हम प्रकृति व पृथ्वी की सुरक्षा के लिए योगदान दें।
उन्होंने पौधरोपण का महत्व बताते हुए जल संरक्षण का अनुरोध किया। इस अवसर पर डीएम ने प्राथमिक विद्यालय, बीबी गांव का निरीक्षण भी किया। उन्होंने विद्यालय के ऊपरी तल पर दो कमरे बनाने का निर्देश डीईओ को दिया। नल-जल योजना का भी जायजा लिया। बीपीआरओ ने बताया कि वार्ड एक, दो, तीन एवं 10 में पंचायती राज विभाग से नल-जल का कार्य कराया गया था जो कार्यरत है। विद्यालय के समीप सड़क पर जल की समस्या को देखते हुए सड़क को मनरेगा की योजना से बनाने का निर्देश दिया गया। वार्ड 10 में लगी सोलर लाइट का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने लाइट चालू होने की बात कही। मौके पर मनरेगा के कार्यपालक अभियंता सुरेश सिंह, सहायक अभियंता राज मोहन चौधरी, डीपीओ अमना जोहरा, पीओ प्रांजल गुप्ता, लेखापाल संदीप कुमार, कनीय अभियंता मो. आरिफ, पीटीए अंजुम अफरोज, संजीव कुमार, पीआरएस मो. अब्दुल कवि सत्तार थे।
धैर्य मोहन कुमार, राजन, धर्मेंद्र सिंह, उमेश मंडल, राकेश कुमार, रंजय कुमार आदि मौजूद थे।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…