Home Featured सरकारी योजनाओं में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं : विधायक।
3 weeks ago

सरकारी योजनाओं में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं : विधायक।

दरभंगा: बेनीपुर से विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार चौधरी ने अभियंताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। वे गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के महिनाम गांव में भगवान पोखर में नवनिर्मित छठ घाट का लोकार्पण कर रहे थे। विधायक डॉ. चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के महिनाम गांव में विधायक ऐच्छिक कोष से 7 लाख 72 हजार की लागत से भगवान पोखर में छठ घाट निर्माण का आज लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए इसके लिए अभियंताओं के साथ-साथ आम लोगों की भी जवाबदेही बनती है कि इसकी देखरेख की जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सफल निर्देशन में बिहार का चौहुमुखी विकास द्रुत गति सेहो रही है। जिसमें बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र अव्वल साबित हो रही है। चाहे सड़क का मामला हो, बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहित बुनियादी समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य को पूरा किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट कहना है कि हर गांव एवं पंचायत से प्रदेश की राजधानी की दूरी प्रथम चरण में 8 घंटे की गई थी, जिसे अब घटाकर6 घंटे की गई है। किसी भी सुदूरवर्ती क्षेत्र से पटना 6 घंटे का अंदर पहुंचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य एवं बिजली और पेयजलकी समस्या का निदानके संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों से दी। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरखों की धरोहर की संरक्षण के साथ-साथ आधारभूत संरचना में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बहेड़ा-बहेड़ी, बहेड़ा-झंझारपुर, बहेड़ा-सकरी पथ निर्माण विभाग सड़क का दोहरीकरण कार्य द्रुत गति से चल रही है। जबकि बेनीपुर-बिशनपुर पथ का दोहरीकरण का डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकी है साथ ही नारबांध फरदाहा पथ की निविदा भी जारी हो चुकी है। जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कर दी जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था मैं आमूल चूल परिवर्तन हुई है। अनुमंडल अस्पताल में 29 चिकित्सक की प्रदस्थापन के साथ-साथ ब्लड बैंक, आईसीयू, वेंटीलेटर, सीटी स्कैन व्यवस्था पूरा कर दिया गया है एवं बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित कर 30 बेड का अस्पताल निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए राशि आवंटित कर दी गई है। निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कर दी जाएगी। इस अवसर पर समाजसेवी अंजनी कुमार झा, बब्लू, प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा, पूर्व प्रमख प्रेमकुमार झा, सरोज कुमार झा, हीरा झा, अरुण कुमार झा, मनोज सहनी, कन्हैया झा, रमेश झा, दिनेश झा, मनैज कुमार झा मुन्ना, गोविंद झा, मदन मिश्र उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।

दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी …