Home Featured जेसीबी और बाइक के बीच आमने- सामने की टक्कर में दो जख्मी।
2 weeks ago

जेसीबी और बाइक के बीच आमने- सामने की टक्कर में दो जख्मी।

दरभंगा: जेसीबी और बाइक के बीच आमने- सामने की टक्कर में दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसा बहादुरपुर थाना क्षेत्र के चट्टी चौक से फेकला चौक जाने वाली मुख्य सड़क स्थित अहियापट्टी गांव के पास शुक्रवार को हुआ।

Advertisement

बुरी तरह जख्मियों की पहचान फेकला थाने के अंदामा निवासी सुधीर सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह (22) एवं उनके चाचा प्रमोद सिंह (40) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि निर्माणाधीन भारतमाला सड़क के कार्य में लगी जेसीबी फेकला चौक जाने के लिए अहियापट्टी के पास मुख्य पथ पर चढ़ रही थी। इसी दौरान सामने तेज रफ्तार में आ रही बाइक जेसीबी से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचित कर जख्मियों को डीएमसीएच भेजवाया। दोनों की गंभीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जख्मियों को पटना रेफर कर दिया। डायल 112 की पुलिस टीम ने जेसीबी व बाइक को जब्त कर लिया है।

Share

Check Also

विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…