Home Featured शहादत दिवस पर याद किए गए अमर शहीद रामफल मंडल।
2 weeks ago

शहादत दिवस पर याद किए गए अमर शहीद रामफल मंडल।

दरभंगा: अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ के तत्वावधान में अमर शहीद रामफल मंडल की शहादत दिवस पर बहादुरपुर प्रखण्ड के खराजपुर पंचायत अंतर्गत बुद्ध बिहार में नीलम मंडल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन के प्रदेश सचिव डॉ. अमरजी कुमार एवं मदन मंडल ने शहीद रामफल मंडल के जीवन एवं संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आन-बान-शान एवं अपने विचारों को जिन्दा रखने तथा भारत देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति कर स्वराज के लिए 23-08-1943 को हँसते-हँसते फाँसी पर चढ़ गए। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे वीर महापुरुषों से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस मौके पर भारत सरकार एवं बिहार सरकार से मांग किया गया कि शहीद रामफल मंडल पर उनकी जीवनी सीबीएसई, एन.सी.ई.आर.टी एवं बिहार सरकार के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाय। दरभंगा के एकमी-शोभन गोलंबर पर शहीद रामफल मंडल की आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाए। शहीद के गांव में शहादत दिवस 23अगस्त को प्रत्येक साल होनेवाले शहीद मेला को राजकीय मेला घोषित किया जाय। वहीं बाजपट्टी रेलवे स्टेशन का नाम शहीद रामफल मंडल रखा जाय। मौके पर अध्यक्ष जीतेन्द्र, दिलीप, रसलाल, बलराम, अभिषेक, विकास, ऋषव, दिलीप मंडल आदि उपस्थित थे। अमित मंडल ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Advertisement

Share

Check Also

विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…