28 अगस्त से बंद हो सकता है शहर में बसों का परिचालन।
दरभंगा: शहर में सवारी बस का परिचालन बंद होना है मगर कब से होगा इसे लेकर स्पष्ट रूप से कुछ आदेश प्रशासन की ओर से नहीं निकला है। ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार ने कहा कि 28 अगस्त से इसके परिचालन पर रोक लगने के साथ ही नए रूट से परिचालन होना है। वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रकाश ने भी कहा कि यह तो होना है मगर उसे लेकर बस के मालिक व प्रतिनिधियों को बैठक में बुलाया गया मगर वह लोग पहले एक बार डीएम-एसएसपी व कमिश्नर के साथ बैठक करने की मांग कर रहे हैं।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…