Home Featured नगर विधायक बिचौलिये के आड़ में करते आ रहे हैं हजारी नाथ मंदिर का संचालन: राकेश नायक।
August 24, 2024

नगर विधायक बिचौलिये के आड़ में करते आ रहे हैं हजारी नाथ मंदिर का संचालन: राकेश नायक।

दरभंगा: पुराना मुहावरा हैं कि ‘कोयले की दलाली में हाथ काले’ आज वही पुरानी कहावतों को भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा चरितार्थ कर मंदिर भगवान के नाम पर ‘लाखों रुपए के बंदरबांट का एक बड़ा गिरोह दरभंगा शहर में तैयार हो गया है। न्यास बोर्ड द्वारा संचालित इस मंदिर में एक शौचालय तक नहीं है, क्या मुख्य पुजारी के रहने की व्यवस्था और क्या रसोई, यह बातें राजद महानगर युवा के जिलाध्यक्ष राकेश नायक ने शहर के सुप्रसिद्ध हजारी नाथ मंदिर में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर जांच की बात कही है। जिलाध्यक्ष नायक ने कहा कि नगर भाजपा विधायक के घर से सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित धार्मिक धरोहर हजारी नाथ मंदिर का संचालन विधायक अपने लोगों और बिचौलिये के आड़ में लंबे समय से करते आ रहें हैं। सत्ता की खनक व बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा श्रावणी मेला के नाम पर पांच लाख की स्वीकृत राशि का बंदरबांट कर दिया गया। जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों के विरोध पर जिलाध्यक्ष नायक ने मंदिर परिसर का जायजा लेते हुए सीओ व जिलाधिकारी को भी ध्यानाकृष्ट कराया हैं। सुनियोजित तरीके से गठित मंदिर में न्यास बोर्ड का गठन भी संदेहास्पद है।

Advertisement
Share

Check Also

निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार त…