बीडीओ से वार्ता के बाद आंदोलनकारियों ने समाप्त किया धरना।
दरभंगा: बीडीओ अश्वनी कुमार से वार्ता के साथ ही शनिवार को बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय में चल रहा अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा का धरना संपन्न हो गया। गत 23 अगस्त को 16 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया था।

वार्ता के लिए पहुंचे अधिकारियों ने आंदोलनकारियों की मांगें धैर्य से सुनी एवं अलग-अलग मांगों के निदान के संबंध में विस्तार से बताया। माले नेता विनोद सिंह, बैद्यनाथ यादव, , प्रवीन यादव, विजय यादव,रेनू देवी, लखिया देवी, किसूम पासवान, रामलाल सहनी, गंगा पासवान आदि लोगों ने इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित किया।

दरभंगा में 48 घंटे के अंदर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का दूसरा मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: इन दिनों दरभंगा को पता नहीं किसकी नजर लग गयी है। जिले में 48 घण्टे के अंदर मासूम ब…