Home Featured प्राधिकार के सचिव ने मंडल कारा एवं बाल पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण।
2 weeks ago

प्राधिकार के सचिव ने मंडल कारा एवं बाल पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण।

दरभंगा: गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने मंडल कारा,पर्यवेक्षण गृह एवं बालगृह का निरीक्षण किया।

Advertisement

मंडल कारा में महिला वार्ड सहित सभी वार्डो का निरीक्षण कर बंदियों के रहन सहन की जानकारी लिये। निरीक्षण के दौरान जुवेनाइल आरोपी के बारे मे भी पूछताछ किया गया। सचिव ने कहा कि विचाराधीन बंदियों या कोई भी बंदी जिसे विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो आवेदन जेल लीगल एड क्लिनिक के जरिए भेजा जाये।

Advertisement

उन्होंने कारा स्थित जेल लीगल एड क्लिनिक के पंजियों का अवलोकन कर जेल विजिटिंग अधिवक्ता व पीएलवी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Advertisement

सचिव ने बालगृह एवं पर्यवेक्षण गृह में आवासित बच्चों से बात कर बच्चों की सुरक्षा,खान पान,शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य आदि की जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि चाइल्ड केयर होम्स में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए।

Share

Check Also

डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।

दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी …