Home Featured 23 लाख यात्रियों ने दरभंगा हवाई अड्डा से उठाया लाभ : सांसद।
3 weeks ago

23 लाख यात्रियों ने दरभंगा हवाई अड्डा से उठाया लाभ : सांसद।

दरभंगा: गुरुवार को  दरभंगा परिसदन में दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक चेयरमेन सह सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नए टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण, विमान परिचालन, यात्री सुविधा एवं यात्री किराया सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

Advertisement

सलाहकार समिति के चेयरमेन सह सांसद डॉ. ठाकुर ने बैठक के प्रारंभ में मिथिला के केंद्र दरभंगा से यात्री विमान परिचालन प्रारंभ करने हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को समस्त मिथिलावासी की तरफ से बधाई और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना अंतर्गत दरभंगा एयरपोर्ट देश के सफलतम एयरपोर्ट में सुमार है, जहां सीमित संसाधन एवं कम फ्लाइट होने के वाबजूद लगभग 23 लाख यात्री अब तक हवाई सेवा का लाभ ले चुके है।

Advertisement

सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दरभंगा में अत्याधुनिक एयरपोर्ट के निर्माण हेतु 918 करोड़ की बड़ी राशि को स्वीकृति दी जा चुकी है। जहां 572 करोड़ की लागत से 52 एकड़ जमीन पर आहलूवालिया कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। सांसद ने एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ को सुपुर्द करने, यात्री सुविधा को और बेहतर बनाने, मखाना काउंटर की तर्ज पर मिथिला पेंटिंग एवं अन्य कला कृतियां का बिक्री काउंटर खोलने, दिव्यांगों के लिए ई- वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने,एयरपोर्ट पर मैथिली में उद्घोषणा करने, यात्रा किराया को कम करने, सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पूरे एयरपोर्ट परिसर से नील गाय सहित अन्य जंगली जानवर हटाने, यात्री सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट मुख्य द्वारा से दिल्ली मोड़ तक सीसीटीवी कैमरा लगाने, दरभंगा एयरपोर्ट से नए एयरलाइंस कंपनी का परिचालन प्रारंभ करने, दरभंगा से रांची सहित अन्य जगहों के लिए विमान सेवा प्रारंभ करने का निर्देश दिए। उन्होंने 2.4 एकड़ पर 36 करोड़ की लागत से नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग, नवनिर्मित रनवे सहित अन्य चीजों के लोकार्पण एवं शिलान्यास हेतु विभागीय मंत्री को अनुरोध पत्र भेजने को कहा। सांसद ने कैट वन लाइटिंग लगाने में हो रहे देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे। बैठक में एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य सह विधायक संजय सरावगी ने यात्रा किराया, यात्री सुविधा से जुड़े विभिन्न विषयों को उठाया।

Advertisement

सलाहकार समिति के सदस्य विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डाक्टरों, पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति सहित इमरजेंसी दवा, आॅक्सीजन सिलिंडर सहित जीवन रक्षक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। एयरपोर्ट निदेशक पार्थ साहा द्वारा बताया गया कि वर्तमान टर्मिनल बिल्डिंग पर यात्री सुविधा में काफी बढ़ोतरी हुई, नए टर्मिनल बिल्डिंग बन जाने से यात्रियों को बेहतर सुविधा का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी कुमार गौरव, बीसैप-13 के कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल, एडिशनल एसपी उपेन्द्र कुमार यादव, एयरपोर्ट डीएसपी संजीव कुमार, अवधेश कुमार, राकेश रंजन, सूरज, शिवेन्द्र कुमार पांडेय, कुंदन यादव, अभिनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति की बैठक आयोजित।

दरभंगा: जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति और सार्वजनिक दुर्जा पूजा समितियों की बैठक रविवार को …