संस्कृत विश्वविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित, लिए गए निर्णय।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (इंटरनल क्वालिटी असुरेन्स सेल यानी आईक्यूएसी ) की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। निर्णय लिया गया कि अब पूर्णिमा व अमावस्या को नियमित रुप से पाक्षिक शास्त्र चर्चा होगी। फिलहाल स्थानीय रमेश्वरलता संस्कृत कॉलेज, शिक्षा शास्त्र व स्नातकोत्तर विभागों के छात्रों को मिलाकर यह कार्य होगा। जिसमें यहां के शिक्षकों का पर्यवेक्षण रहेगा। इसी तरह निर्णय हुआ कि विश्वविद्यालय के गौरवमयी इतिहास को और अधिक सशक्त बनाने के लिए गठित कला व साहित्यिक मंच या फिर समितियों को पुनर्गठित किया जाएगा। अब इसमें संयोजक के अलावा अध्यक्ष, सचिव व सहसचिव भी होंगे। छात्रों को भी इसमें अनिवार्य रूप से जगह दी जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुछ माह पूर्व ही कुलपति प्रो. पांडेय के विशेष निर्देश के बाद शास्त्र संजीवनी मंच, क्रीड़ा व स्वास्थ्य मंच, संस्कृत प्रचार मंच, कला रंजिनी मंच, पर्यावरण मंच, युवा चेतना मंच, महिला चेतना प्रकोष्ठ का गठन हुआ है। इसी मंचों व समितियों को अब पुर्नगठित किया जाएगा। निर्णय यह भी हुआ है कि इन मंचों की नियमित बैठक होगी और नए नए लोगों को भी जोड़ने का प्रयास होगा। फिलहाल यह भी तय हुआ कि कला रंजनी मंच के सौजन्य से शिक्षा शास्त्र के छात्रों को राष्ट्र गान, कुलगीत व वैदिक मंगलाचरण के लिए तैयार करना है। वहीं शास्त्र समवर्धिनी मंच को क्रियाशील करते हुए इसमें छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया गया। निर्णय लिया गया कि आईक्यूएआर के लिए डीन डॉ शिवलोचन झा की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक शीघ्र आहूत की जाय। बैठक में डॉ. पुरेन्द्र बारीक, डॉ. शिवलोचन झा, डॉ. दिनेश झा, डॉ. घनश्याम मिश्र, डॉ. साधना शर्मा, डॉ. शम्भुशरण तिवारी, डॉ. यदुवीर स्वरूप शास्त्री, डॉ. रामसेवक झा, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, डॉ. अवधेश कुमार श्रोतीय, डॉ. ध्रुव मिश्र, डॉ. सुधीर कुमार झा, डॉ. धीरज कुमार पांडेय, डॉ. एल सविता आर्या, पवन सहनी आदि उपस्थित थे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…