Home Featured नए मोटर अधिनियम के विरुद्ध जाप ने दिया एक दिवसीय धरना।
September 7, 2019

नए मोटर अधिनियम के विरुद्ध जाप ने दिया एक दिवसीय धरना।

दरभंगा: शनिवार को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) दरभंगा के द्वारा बिहार में नए मोटर अधिनियम लागू करने तथा महिलाओं पर बढ़ते उत्पीड़न,जुल्म बलात्कार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन स्थानीय पोलो मैदान धरना स्थल पर युवा जन अधिकार परिषद् के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव उर्फ चुनमुन यादव के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए युवा परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह यादव ने कहा कि बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है अपराधी तांडव मचा रहे हैं पुलिस प्रशासन नए मोटर अधिनियम,शराबबंदी,गुटखा बंदी के नाम पर अवैध वसूली का कारोबार चला रही है जिससे आम जनता काफी परेशान है जिसके लिए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता संघर्ष कर रहे हैं। वहीं छात्र परिषद् के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक झा ने कहा कि बिहार में नए मोटर अधिनियम तुगलकी फरमान है यह फरमान आम आवाम को परेशान करने तक ही सीमित है इसके तहत हिटलर शाही चालान-तुगलकी फरमान के माध्यम से प्रशासन के द्वारा अवैध वसूली का कारोबार चलता है जिसका संरक्षण सरकार के द्वारा पुलिस प्रशासन को मिल रहा है, बिहार में एक भी माता बहने सुरक्षित नहीं है आए दिन महिला उत्पीड़न बलात्कार एवं महिलाओं पर जुल्म की संख्या बढ़ती जा रही हैं और सरकार चैन की नींद सो रही है अगर अविलंब सरकार यह नए मोटर अधिनियम कि तुगलकी फरमान वापस नहीं लेती और बिहार के मां बहनों की सुरक्षा की जवाबदेही नहीं लेगी तो जन अधिकार पार्टी पूरे बिहार में निर्णायक आंदोलन कर सरकार को सबक सिखाने की काम करेगी। इस धरना प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद के प्रदेश सचिव पुतुन बिहारी, जिला महासचिव रोशन झा छात्र परिषद् के कुणाल पांडे, तैफिक खांन, जिला युवा उपाध्यक्ष इस्माइल अख्तर,सोनू खान विक्की काशिफ,दीपक कुमार झा,सुनील कुमार पप्पू ,मोहम्मद आसिफ, सोनू कुमार राम, दिलीप कुमार यादव, अमन कुमार झा, भोला यादव अश्विनी राय, भूषण कुमार झा प्रेमचंद्र प्रियदर्शी,विनीत कुमार,फुलबाबू सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…