Home Featured खेग्रामस जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न।
September 7, 2019

खेग्रामस जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न।

दरभंगा:अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मज़दूर सभा(खेग्रामस) की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष जंगी यादव की अध्यक्षता व जिला सचिव प्रो कल्याण भारती के संचालन में पंडासराय स्थित रेणु-नागार्जुन में सम्पन्न हुई। बैठक में गांव-गांव में चल रहें ग्राम सभाओं की विस्तृत समीक्षा हुई। बैठक में अभी तक जिले में करीब 150 ग्राम सभा किए जाने की रिपोर्ट आई। ग्राम सभाओं में मोदी-नीतीश सरकार के खिलाफ व्यापक आक्रोश दिखा हैं। अभी ग्रामीण समाज में भयंकर संकट की रिपोर्ट आ रही हैं। ग्राम सभाओं से आ रहीं रिपोर्ट को लेकर पंचायत से जिला स्तर तक आंदोलन तेज किया जाएगा। बैठक से जिला स्तर पर मनरेगा मज़दूरों को संगठित करने की योजना बनी हैं। उसी दिशा में 11 सितंबर को बिरौल, 21 सितंबर को सदर प्रखंड, 25 सितंबर 2019 और 30 सितंबर को बहादुरपुर प्रखंड में सम्मेलन करते हुये 4 अक्टूबर 2019 को जिला सम्मेलन बिरौल में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में महिला की दुष्कर्म कर हत्या जैसे जघन्य घटना पर आंदोलन करने वाले माले नेताओं व 200 से अधिक ग्रामीणों पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुक़दमा करने की घोर निंदा किया गया और इस आंदोलनों को दबाने व अभियुक्तों को बचाने की करवाई करार दिया गया ।बैठक में भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, खेग्रामस प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, मो जमालुद्दीन, बैद्यनाथ यादव(छोटा), पप्पू पासवान, लालबहादुर सदाय, शनीचरी देवी, भोला सदाय, ललित पासवान, रीता देवी, गणेश महतो आदि बैठक में भाग लिया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…