Home Featured बिहार राज्य रसोईया संघ का प्रथम जिला सम्मेलन 13अक्टूबर को ।
September 8, 2019

बिहार राज्य रसोईया संघ का प्रथम जिला सम्मेलन 13अक्टूबर को ।

दरभंगा:बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन नागार्जुन – रेणु सभागार में संतरा देवी अनिता देवी फूलो देवी की अध्यक्षमण्डली में सम्पन्न हुई । सदर प्रखंड अंतर्गत शीशो पश्चिमी के सुनीता देवी और मीना देवी की आकस्मिक निधन पर उन्हें 2 मिनट मौन श्रधांजलि देकर सम्मेलन की शुरुआत हुई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि रसोइया संगठित होकर संघर्ष कर ही वेतन बढ़ाया है उसमें भी मोदी सरकार अपने हिस्से की बढ़ोतरी नहीं देकर अपना स्थिति साफ कर दिया है । 44 लेवर कानून को बदल कर 4 कोड बना दिया है। एनजीओ को सामने लाकर रसोइया पद को समाप्त करने की पटना दिल्ली सरकार योजना बना रही है इसलिए एक जुट होकर बड़ी लड़ाई लड़नी होगी । जिला प्रभारी पप्पू पासवान ने रसोईया भाइयों बहनों से आह्वान किया कि संगठन को मजबूत करने और सदस्यता बनाने के अभियान चलाया जाय और संघर्ष में मजबूती से उतरे । श्री पासवान ने घोषणा किया कि 13 अक्टूबर को जिला सम्मेलन करना है और उससे पहले हनुमाननंगर, सिंघवारा, बहादुरपुर में प्रखंड सम्मेलन आयोजित करें। 20 अक्टूबर को राज्य सम्मेलन आयोजित है इसकी तैयारी पर भी विचार किया गया। सम्मेलन में ममता देवी , जैबुल निशा, आशा देवी, विभा देवी , मनोज मंडल , राम दुलारी देवी भी मौजूद थी ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…