Home Featured आशा के हत्यारे को बचाने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मी पर हो कारवाई: माले।
September 8, 2019

आशा के हत्यारे को बचाने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मी पर हो कारवाई: माले।

दरभंगा: लहेरियासराय क्लब से भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य नंदलाल ठाकुर, जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो, जमालुद्दीन, देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च आयुक्त कार्यालय समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। जहां नगर सचिव सदीक भारती की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए माले नेता नंदलाल ठाकुर ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता भाजपा के दबाव में रहने से बढ़ता जा रहा है। विगत दिनों बहेरा थाना के दंपति ने सल्फास एसएसपी कार्यालय में खाने के बाद पुलिस की नींद खुली ।शोभन में आशा देवी की हत्या तो 4 सितंबर को हुई, पर प्राथमिकी 5 सितंबर को सड़क जाम के बाद होता है। इतना देर करने वाले पुलिस अधिकारी पर कारवाई होनी चाहिए कि नही ।मैं पुलिस अधीक्षक से जानना चाहता हूं आंदोलनकारियों, माले नेताओं की सक्रियता से ही पीड़ित परिवार को इंसाफ का भरोसा दिलाया है । दोषियों की गिरफ्तारी व मुकदमा वापसी तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। मार्च में मोजिम, कामेश्वर पासवान, विनोद सिंह, मुंशी यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…