Home Featured मुहर्रम पर नुमाइशी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
September 8, 2019

मुहर्रम पर नुमाइशी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

दरभगा : सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक मुहर्रम पर नुमाइशी प्रतियोगिता रहमगंज पूर्वी टोला में शनिवार की देर रात आयोजित किया गया। रात भर चले इस खेल में करमगंज, युसूफ गंज, खान चौक, रहमंगज पश्चिम, मिर्जापुर, नाग मन्दिर मिश्रटोला, मुगलपुरा समेत कई अखाड़ा आकर अपना अपना खेल दिखाया। इस प्रतियोगिता में भाला ग्राशा, लाठी, आग का गोला, तलवार समेत अन्य खेलों में युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। सभी अखाड़ों का खेल देखने के बाद उनके उस्ताद को कमेटी की ओर से एजाज बारिश, अकील अहमद, असगर अली, नूर मोहम्मद ने मंच से पुरस्कृत किया।

इस मौके पर पर नौजवान मिल्लत मोहर्रम कमेटी की ओर से अकील अहमद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मोहर्रम की सातवीं तारीख को यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें सैकड़ो लोग खेल देखने आते हैं।
इस अवसर पर जमशेद आलम, मो॰ इजहार, अशर वारसी, कन्हैया कुमार, बाबर अली, फैज आलम, मो॰ लाल, बबलू, हुसैन, मकसूद आलम, अरशद, मो॰ चांद, प्यारे, मो॰ तौहिद, शादाब आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…