Home Featured पूरे जिला को अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करो : माले।
September 14, 2019

पूरे जिला को अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करो : माले।

दरभंगा : पूरा बिहार बाढ़ और सुखाड़ से तवाही झेल रहा है।दरभंगा ज़िला का 40 फीसदी पंचायतें जहां बाढ़ से तवाही झेली है,वहीं तकरीबन 60 फीसदी पंचायतें सुखाड़ से बुरी तरह से प्रभावित है।दरभंगा को लेकर सरकारी रिपोर्ट न केवल झूठा है बल्कि किसानों के साथ भद्दा मजाक करने वाला है।भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव और अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष शिवन यादव ने संयुक्त बयान में कहा है कि इस झूठी रिपोर्ट के खिलाफ कल पूरे ज़िला में नीतीश सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार पूरे जिले को अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करे। ज़िला में बहुत कम रोपनी हुई है और जहां लोगों ने किसी तरह रोपनी की है वो सुख रहा है।उत्तरा और हथिया नक्षत्र में पानी नही होने से स्थिति और भयावह हो जाएगी क्योंकि इसका असर रब्बी फसल पर भी होगी।

मिथिलांचल के दौरे पर आए माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ने पर भाकपा माले विचार कर रही है।दरभंगा-समस्तीपुर कमिटी ने इस आशय का प्रस्ताव लाया है जिसपर राज्य कमिटी विचार कर फैसला लेगी।जमीनी आंदोलन और जीवंत संगठन के नाते माले अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रही है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…