Home Featured मधुबनी एसडीओ के बर्खास्तगी की मांग को लेकर जारी है कृषि विभाग के कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना।
December 8, 2022

मधुबनी एसडीओ के बर्खास्तगी की मांग को लेकर जारी है कृषि विभाग के कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: मधुबनी के जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इसकी आग मधुबनी से दरभंगा पहुंच चुकी है। दुर्व्यवहार के आरोपी मधुबनी के सदर एसडीओ अश्विनी कुमार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर दरभंगा में बहादुरपूर अवस्थित संयुक्त कृषि भवन परिसर में जिले के कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी दो दिनों से धरना पर बैठे हैं।

धरना पर बैठे कर्मियों का कहना है कि आपस छोटी मोटी तकरार होना अलग बात है। पर किसी पदाधिकारी को पीटा जाना कहीं से उचित नहीं है। इसप्रकार के कृत करने वाले पदाधिकारी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

धरनार्थियों ने कहा कि जबतक आरोपी एसडीओ को बर्खास्त नहीं किया जाता, अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

Advertisement

वहीं जहां कृषि विभाग के कर्मियों के समर्थन बिहार राज अराजपत्रित कर्मचारी संघ के गोपगुट सामने आ गया है, वहीं सदर एसडीओ के समर्थन बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के गोलबंद होने की बात सामने आ रही है।

ऐसी में यदि बिहार सरकार इस मामले में जल्द हस्तक्षेप नही करती तो उनके कर्मी और अधिकारी आमने सामने आ सकते हैं और सरकार केलिए असमंजस की स्थिति बन सकती है।

Share

Check Also

डीएम-एसएसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: अक्सर जेल से अपराधियों द्वारा फोन कॉल करके अपना धंधा चलाने आदि क…