शराबी पति के व्यवहार से तंग महिला ने रेलवे ट्रैक पर किया आत्महत्या का प्रयास।
दरभंगा: शराबी पति के व्यवहार से तंग आ कर पत्नी ने रेलवे ट्रैक पर आकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लोगों और पुलिस की सुझबूझ से महिला को आत्महत्या करने से रोक लिया गया। इसके बाद उसके पति को थाना लाया गया, जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच में नशा की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात सैदनागर अभंडा निवासी चंद्रशेखर मिश्रा का पुत्र कुंदन कुमार का पत्नी से झगड़ा हुआ था और महिला गुस्सा में लहेरियासराय स्टेशन के समीप पहुंच गई। जहां वह ट्रेन से कटने जा रही थी। पुलिस को सूचना देते हुए मुहल्ले के कई लोग स्टेशन के समीप पहुंच गए। काफी समझाने के बाद महिला मानी और उसे थाना लाया। इसके बाद उसके पति को थाना लाया गया।
नशे में होने की पुष्टि होने के कारण पति को गिरफ्तार कर लिया गया। पर मंगलवार को पत्नी पुनः थानाध्यक्ष से पति को छोड़ देने और दुबारा ऐसी गलती नहीं होने की गुहार लगाती रही। परंतु एफआईआर दर्ज होने के कारण पति को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जा रही थी।
जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…