Home Featured सात निश्चय योजना की राशि गबन मामले में वार्ड सचिव गिरफ्तार।
December 27, 2022

सात निश्चय योजना की राशि गबन मामले में वार्ड सचिव गिरफ्तार।

दरभंगा: पुलिस हिरासत में लिए गये तरबारा गांव निवासी रुप कांत राय के विरुद्ध मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना मद की राशि का फर्जी तरीके से बैंक से निकासी कर उसका गबन करने का आरोप लगाया गया है।

Advertisement

जमालपुर थाना के थानाध्यक्ष राजनंद कुमार ने रूपकांत राय की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा रुप कांत राय जमालपुर थाना कांड संख्या- 21/21 के वादी थे परंतु मामले की गहराई से जांच के दौरान सरकारी राशि के फर्जी तरीके से निकासी किए जाने की घटना के ये फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड निकले। उन्होंने कहा कि कांड के अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त बने तत्कालीन वार्ड सचिव तरबारा गांव निवासी शिव नारायण यादव के पुत्र रुप कांत राय को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। मालूम हो इस मामले में झगरुआ तरबारा पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष को भी न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।

Share

Check Also

दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को दिया अंजाम।

देखिए वीडियो भी 👆 दरभंगा: मंगलवार की शाम एक मोबाइल दुकान में बदमाशों ने जमकर तोड़फो…