Home Featured कृषि विभाग की छापेमारी में अनियमितता पाए जाने पर दो दुकानों को किया गया सील।
December 31, 2022

कृषि विभाग की छापेमारी में अनियमितता पाए जाने पर दो दुकानों को किया गया सील।

दरभंगा: बिरौल प्रखंड क्षेत्र के बंदा स्थित 2 दुकानों में शनिवार को जिला सहाय कृषि अभियंत्रण सहायक निर्देशक शंभू कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान किसान खाद बीज एवं बैजनाथ खाद बीज दुकानाें में छापामारी की। इस दौरान किसान खाद बीज दुकान के विक्रेता बिना सूचना के खाद की बिक्री वितरण बंद किए हुआ था। साथ ही बैजनाथ खाद बीज भंडार में जांच के दौरान दुकान में संधारन पंजी में गड़बड़ी पाई गई। जिसको देखते हुए दोनों दुकानों को सील कर दिया गया। इसकी पुष्टि करते हुए सहायक निर्देशक श्री सिंह ने बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपा जाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…